पटुवादून से जौनसार-बावर तक जमकर हुई बारिश
विकासनगर। पटुवादून से लेकर जौनसार-बावर तक शनिवार को जमकर बारिश हुई। बारिश से सड़कों पर खालों का पानी और मलबा आने से घंटों तक यातायात व्यवस्था ठप रही। देहरादून-शिमला बाईपास रोड पर मलूकचंद और धोबी खाला ऊफान पर आने के कारण पांच घंटे से अधिक समय तक मार्ग बाधित रहा। दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।