दिल्ली पहुंचा हेलंग का मामला, आंदोलन की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: हेलंग में ग्रामीण महिलाओं से घास छीने जाने का मामला दिल्ली तक पहुंच गया है। दिल्ली में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में यह मामला प्रमुखता से उठा। बैठक में किसान नेताओं ने इस मामले को शर्मनाक बताते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की। कहा सरकार पहाड़ वासियों के हक-हकूकों के साथ कुठाराघात कर रही है। कहा यदि सरकार ने इस मामले के दोषियों के खिलाफ जल्द उचित कार्रवाई नहीं की तो किसान मोर्चा इस मामले को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाएगा।
उत्तराखंड किसान मंच के अध्यक्ष व श्रीनगर निवासी भोपाल सिंह चौधरी ने बीते दिनों चमोली हेलंग में महिलाओं के साथ हुई घटना पर कड़ा रोष व्यक्त किया। बैठक से लौटकर उन्होंने बताया कि मोर्चा ने एक स्वर में इस घटना की कड़ी निंदा की है। कहा कि जिनके बलिदान और त्याग से हमें उत्तराखंड राज्य मिला है उनके साथ इस तरह का कृत्य किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि बैठक में किसान नेता राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अंबावता, रामपाल जाट, दयानंद पाटिल, जल पुरूष राजेंद्र सिंह, सुखदेव विर्क, मेजर हिमांशु, संदीप शास्त्री, सुखदेव काढयान, देवराज मलिक, योग माथुर, केपी सिंह, वीरेंद्र हुड्डा, विनायक राव पाटिल आदि ने भी इस घटना पर गहरा रोष जताया।