हेलमेट व मास्क पहनाना कोटद्वार पुलिस की प्राथमिकता, एक सप्ताह में वसूला पौने तीन लाख जुर्माना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। हेलमेट और कोरोना वायरस को लेकर पुलिस और सख्त हो गई है। बुधवार को भी पुलिस की सख्ती देखी गई। शहर में हेमलेट और मास्क को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस ने बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग और बिना मास्क के वाहन चालकों पर कार्रवाई की। कई वाहन चालकों व मास्क न पहनने वाले चालकों से जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने एक सप्ताह के दौरान करीब पौने तीन लाख का जुर्माना वसूला है।
कोटद्वार पुलिस ने पिछले दिनों नगर निगम के पार्षदों व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ कोतवाली में बैठक की थी। बैठक में सीओ अनिल जोशी ने जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के लोगों को हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक करने की अपील की थी। सीओ जोशी का कहना था कि पुलिस आने वाले दिनों में सख्ती से हेलमेट लागू करेगी। पुलिस ने अब हेलमेट को सख्ती से लागू करने की योजना बना दी है। पुलिस टीमें विभिन्न चौक, चौराहों पर चेंकिंग अभियान चला रही है। बिना मास्क के घरों से बाहर निकलने वाले व हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने दुपहिया वाहन चालकों से हेमलेट लगाने व लोगों से मास्क पहन कर घर से बहार निकलने की अपील की। कोतवाल ने बताया कि हेलमेट को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बिना हेलमेट पहनने वाले व बिना मास्क के घरों से बाहर निकलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान ट्रिपल राइडिंग पर भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के दौरान यातायात नियम तोड़ने पर करीब 333 वाहन चालकों का चालान कर लगभग 1 लाख 66 हजार 5 सौ रूपये का राजस्व वूसला गया। जबकि 364 चालकों के मास्क न पहनने पर 72 हजार, 8 सौ रूपये और सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर 193 लोगों का चालान कर 38 हजार 5 सौ रूपये का राजस्व वसूला है।