साइबर ठगी के शिकार उपभोक्ताओं की मदद करें बैंक: एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने ली बैंक प्रबंधक व अधिकारियों की बैठक
एक सप्ताह के भीतर एटीएम व बैंकों में गार्ड तैनात नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने बैंक अधिकारियों को साइबर ठगी के शिकार होने वाले उपभोक्तओं की मदद करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि सूचना मिलते ही बैंक उपभोक्ताओं के खाते को डेविड फ्रीज कर दे, जिससे रकम ठगी करने वालों के खाते में न पहुंच पाएं।
मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में बैंक अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में बैंक व पुलिस को साथ मिलकर उपभोक्ताओं की मदद करनी होगी। कहा कि जैसे ही बैंक को उपभोक्ताओं के खाते से पैसे निकलने की सूचना मिलती है वह तुरंत उनका खाता डेविड फ्रीज कर दें। एएसपी ने बैंक से खुद की पार्किंग व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कहा कि अधिकांश बैंकों के बाहर वाहन बेतरतीब तरीके से खड़े रहते हैं, जिससे शहर में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने बैंक से अपने एटीएम व बैंकों में उच्च तकनीक के सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए। कहा कि सीसीटीवी के साथ बैंकों व एटीएम में गार्ड की तैनाती भी आवश्यक है। सीओ अनिल जोशी ने कहा कि बैंक के अंदर और बाहर साइबर अपराध से बचने से सम्बंधित आवश्यक जानकारी का बोर्ड लगाए जाएं, जिससे आमजन साइबर अपराध के प्रति जागरूक हो सकें। कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि चेकबुक और एटीएम का गलत इस्तेमाल न हो इसके लिए ग्राहकों को समय-समय पर जागरूक करते रहे। कहा कि जरूरत पड़ने पर पुलिस द्वारा उनको सहयोग किया जायेगा। अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में कोटद्वार के सभी बैंक प्रबंधक मौजूद रहे।