मतदाता जागरूकता अभियान में ली जाएगी लोक गायकों की मदद
देहरादून। पहाड़ी जिलों के बाद अब मैदानी जिलों में भी मतदाताओं को चुनाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। नेशनल इलेक्शन वच उत्तराखंड की ओर से रविवार से इसकी शुरूआत कर दी गई। प्रेस क्लब के पास एक होटल में आयोजित बैठक में इस पर मंथन किया गया। एसोसिएशन फर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स के उत्तराखंड कोअर्डिनेटर मनोज ध्यानी की अध्यक्षता में बैठक हुई। ध्यानी ने कहा कि एडीआर इलेक्शन वच में कई सामाजिक, कर्मचारी संगठनों से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जुड़े हैं। साल 2012, 2017 के चुनाव पर आधारित एडीआर के डाटा का एक पर्चा भी लोगों को दिया जा रहा है। धर्म, जाति, पंथ, लिंग, धन और उपहार के लिए आधार पर मतदान न देकर एक जिम्मेदार मतदाता बनने की अपील की जा रही है। इस दौरान रविंद्र प्रधान, विजय सिंह, किरण कुमार बौंठियाल, सुमन काला, अमर एस धुंता, पूजा चमोली, प्रदीप गैरोला, प्रकाश सिंह चौहान, रवि त्यागी आदि मौजूद रहे।
लोक गायकों की मदद लेंगेरू बैठक में कहा गया कि चुनाव में लोगों को जागरूक करने के लिए लोक गायकों की मदद ली जाएगी। उनके गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। अलग अलग शहर गांवों में जाकर बैठक एवं जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करेंगे। यात्रा निकालेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे। सिविल सोसायटी, छात्रों एवं युवा संगठनों को साथ जोड़ा जाएगा।