यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में सहयोग मांगा
पिथौरागढ़। नव नियुक्त थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने स्थानीय व्यापारी एवं वरिष्ठ नागरिकों तथा सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने यातायात व्यवस्था एवं किरायेदारों के पुलिस सत्यापन के लिए सहयोग की बात कही। बैठक में उन्होंने कहा कि फर्जी कल से लोग सावधान रहें। उन्होंने कहा साइबर अपराध से जागरूकता से आसानी से बचा जा सकता है। उन्होंने गौराशक्ति ऐप, आनलाइन शिकायत, यातायात ऐप के बारे में जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने कहा अधिक अपराध मोबाइल एवं फर्जी काल से हो रहा है। जिसमे सबसे ज्यादा सर्तक रहने की जरूरत है। इस दौरान सलीम अहमद, बबलू सामन्त, गंगा सिंह मेहता, मनोज नाथ, भूपेंद्र जगंपागी,भानु पाठक, रघुनाथ अल्मिया,दीपक भैसोड़ा, पप्पू बिष्ट शामिल रहे।