बाजपुर में जल्द बनेगा हाईटेक फायर स्टेशन
काशीपुर। फायर स्टेशन के लिये चयनित भूमि पर अब जल्द ही हाईटेक फायर स्टेशन बनेगा। इसके लिये पुलिस मुख्यालय के आदेश पर काशीपुर फायर स्टेशन की टीम ने बेरिया रोड स्थित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी जाएगी। इसके बाद मुख्यालय से रिपोर्ट विश्व बैंक को जाएगी। विश्व बैंक की टीम भी भूमि का सर्वे करेगी। अगर सबकुछ सही पाया गया तो फिर जल्द ही बेरिया रोड पर हाईटेक फायर स्टेशन बन जाएगा। वर्ष 2007 में तत्कालीन विधायक अरविंद पांडे ने बेरिया रोड पर 3670 वर्ग मीटर भूमि पर पांच लाख की लागत से बेरिया रोड पर दो कक्षों का निर्माण कराया था। जहां पर फायर ब्रिगेड कर्मियों के रहने की व्यवस्था की गई थी। रखरखाव नहीं होने से कक्ष खंडहर बन गये। वर्तमान में फायर ब्रिगेड कर्मी किराये के भवन में रह रहे हैं। इसी को लेकर बुधवार को अग्निशमन विभाग की इस भूमि का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए मुख्यालय के आदेश पर अग्निशमन विभाग के एफएसएसओ वंशनारायण यादव राजस्व विभाग की टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने टीम को लेकर अग्निशमन की भूमि का निरीक्षण किया। बताया कि पुलिस मुख्यालय और अग्निशमन विभाग के देहरादून स्थित कार्यालय के आदेश पर भूमि की पैमाइश और निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के चलते भूमि का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेज दी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसकी रिपोर्ट विश्व बैंक को भेजी जाएगी जिसके बाद विश्व बैंक से होने वाली फंडिंग से फायर स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।