हाईकोर्ट की महिला कर्मी पॉजिटिव मिलने पर कोर्ट बंद
हल्द्वानी। उत्तराखंड हाईकोर्ट में कोरोना की दस्तक के बाद मंगलवार अचानक अवकाश घोषित कर दिया गया। बुधवार पूर्व निर्धारित नंदाष्टमी अवकाश के चलते हाईकोर्ट 2 दिन बंद रहेगा। रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल के मुताबिक 25 अगस्त के मामलों की सुनवाई 27 अगस्त को होगी। रजिस्ट्रार जनरल की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बीडी पांडे अस्पताल प्रबंधन की ओर से शनिवार को हाईकोर्ट कर्मचारियों के एहतियातन सैंपल लिए गए। मंगलवार को एक महिला कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसकी सूचना हाईकोर्ट को दी गई। इसके बाद हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से मंगलवार कोर्ट बंद कर दिया गया। बुधवार को पूर्व निर्धारित नंदाष्टमी अवकाश के चलते 2 दिन तक हाईकोर्ट बंद रहेगी। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल की ओर से 25 अगस्त मंगलवार के मामलों की सुनवाई 27 अगस्त गुरुवार किए जाने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जानकारी के बाद नगरपालिका की टीम द्वारा हाईकोर्ट परिसर को सेनेटाइज किया गया। बीडी पांडे अस्पताल प्रबंधन ने कर्मी के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए। हाईकोर्ट में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हरकत में आए नगर पालिका प्रशासन ने यहां सेनेटाइजेशन कराया। ईओ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि 1000 लीटर के बड़े वाहन से दो बार 2000 लीटर से पूरे परिसर को सेनेटाइज किया गया।
हाईकोर्ट में 100 लोगों के सैंपल लिए
हाईकोर्ट कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला अस्पताल की ओर से संक्रमित कर्मी को कोविड सेंटर रियो ग्रांड भेज दिया गया। उसके भाई
को भी सेंटर में भेजा गया है। महिला के सीधे संपर्क वाले आए छह लोग होम क्वारंटाइन किए गए हैं। पीएमएस डा.केएस धामी ने बताया कि मंगलवार हाईकोर्ट में 100 और अस्पताल में कुल 116 सैंपल लिए गए। कुल 282 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। मंगलवार रैपिड टेस्ट में एक मरीज पॉजिटिव मिला।
हाईकोर्ट में कोरोना संक्रमित की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन और नगर पालिका को निर्देश दिए। पालिका ने कोर्ट परिसर सेनेटाइज किया है। अस्पताल प्रशासन ने संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए हैं।