प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव ने भेजा पीएम को पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखंड प्रदेश कांग्र्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत ने उच्च न्यायालय को नैनीताल से कोटद्वार स्थानांतरित करने की मांग की है।
प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में प्रवेश रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों मे 80 प्रतिशत जनता निवास करती है। जो खेती पर निर्भर है, आय के साधन सीमित हैं। कहा कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल में स्थित है जो कि अन्तराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है, जहां देश भर के लोग घूमने आते है। पर्यटन स्थल होने के कारण वहां अत्यधिक भीड भाड़ व सीमित संसाधनों के कारण होटल, धर्मशाला हर समय बुक रहते है ना ही वहां पर रेल नेटवर्क का साधन है, जिससे वहां आसानी से नहीं पहुंचा जा सकता। पर्यटन स्थल होने के कारण अन्य शहरों से मंहगा है, जिस कारण गरीब, निर्धन अहसाय एवं निम्न वर्ग के वादकारी अपने वाद की पैरवी के लिए नही जा पाते। कहा कि जनता के हित को देखते हुए उच्च न्यायालय उत्तराखंड को नैनीताल शिफ्ट किया जाना चाहिए।