चमोली : पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में उच्च शिक्षा व्याख्यानमाला का आयोजन शुरू किया गया। प्रथम व्याख्यान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामअवतार सिंह ने दिया। वे हिमालयी क्षेत्र के विशेषज्ञ और भूगर्भशास्त्री हैं। उनकी 17 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्होंने भूस्खलन के विभिन्न आयामों पर जानकारी दी। करियर काउंसलिंग की संयोजक डॉ. कविता पाठक ने कहा कि इस कार्यक्रम से छात्रों के ज्ञानार्जन के साथ उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास भी होगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. इंद्रेश कुमार पांडेय ने कहा कि वर्षभर चलने वाली इस व्याख्यानमाला में विभिन्न विषय विशेषज्ञ भौतिक या ऑनलाइन व्याख्यान देंगे। इससे महाविद्यालय के छात्र लाभान्वित होंगे और वर्तमान में हो रहे शैक्षणिक एवं शोध कार्यों से अवगत होंगे। हाइब्रिड मोड में हो रहे इस व्याख्यान में अन्य महाविद्यालयों से भी अनेक प्राध्यापक जुड़े। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ. दीप सिंह और विद्यार्थी मौजूद रहे। (एजेंसी)