हिंदी दिवस: बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक लाने पर छात्राओं को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमरावनगर मोटाढांक कोटद्वार में छात्र संसद का गठन किया गया। मंगलवार को हिंदी दिवस के अवसर पर हाई स्कूल में हिंदी विषय में 99 अंक प्राप्त करने पर विद्यालय की छात्रा प्रिंसी रावत और निधिता नेगी को सम्मानित किया गया।
छात्र संसद में सौरभ कुमार को प्रधानमंत्री, वैभव खुगशाल को उपप्रधानमंत्री, अंकित थपलियाल को सेनापति, अरूण रावत को उप सेनापति, मानसी चौहान को संसदीय कार्य मंत्री, प्रियांशु बिष्ट को उप संसदीय कार्य मंत्री, प्रिंसी रावत को कन्या भारती अध्यक्ष, प्रियांशी नेगी को उपाध्यक्ष चुना गया। छात्र संसद के पदाधिकारियों को प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर जानकीनगर लोकेंद्र अंड़थ्वाल, मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर कोटद्वार प्रधानाचार्य चंदन नाकोटी, रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट, आचार्य गणेश भट्ट, आचार्य संजीव चंद्र, सुमन नेगी, अदिति रावत, गीता बिष्ट, अशोक कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्राधानाचार्य लोकेंद्र अंड़थ्वाल ने छात्र संसद के गठन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र संसद विद्या भारती की योजना रचना है, जिसमें छात्र-छात्राएं विद्यालय का ऐसा माहौल बनाते हैं जो विद्यालय की रीत नीतियों पर आधारित है। प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने कहा कि हिंदी हमारी जननी है, मां है और हम सभी को हिंदी का विकास करना है। प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को हिंदी दिवस के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष जो छात्र-छात्राएं हिंदी विषय में 97 से अधिक अंक प्राप्त करगें उन्हें विद्यालय में पुरस्कृत किया जाएगा।