हिंदी भाषा को अपने व्यवहार में प्राथमिकता देनी होगी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डॉ0 पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के बीएड विभाग में हिंदी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार हेतु सर्वप्रथम हम सबको अपने व्यवहार एवं दैनिक कार्यों में हिंदी को प्राथमिकता देना होगा। बीएड विभाग के छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं द्वारा वर्तमान समय में हिंदी विषय की प्रासंगिकता, हिंदी विषय से रोजगार के अवसर, हिंदी भाषा की महत्ता के सम्बन्ध में अपने-अपने विचार व्यक्त किये। डॉ0 हितेन्द्र कुमार ने हिंदी भाषा में अनुसंधान की सार्थकता का अर्थ छात्रों को बताया। इस अवसर पर डॉ0 सुषमा भट्ट थलेडी, डॉ0 सुशील चन्द्र बहुगुणा, बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 रमेश सिंह चौहान, रिकल, शिवानी, सरिता, ऋतु, कल्पना, शिल्पी, आशीष, पंकज, आयुष, दीपक आदि मौजूद थे।