बोलचाल में हिन्दी का ज्यादा से ज्यादा किया जाए प्रयोग
रुद्रप्रयाग। नेहरु युवा केन्द्र के सहयोग से जनपद में हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन शुरू हो गया है। गुरुवार को हिन्दी दिवस के मौके पर अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता एंव संगोष्टी आयोजित की गई। क्विज प्रतियोगिता में वैशष्वी राणा प्रथम, प्रिया नौटियाल द्वितीय, सिमरन पंवार तृतीय रही। जबकि नारा लेखन में अनुष्का पाण्डेय प्रथम, अदिति कण्डारी द्वितीय, प्रगति डंगवाल तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल द्वारा युवाओं के मध्य हिन्दी भाषा के विषय पर जानकारी दी गई। हिन्दी दिवस को मनाने एवं हिन्दी भाषा की संवैधानिक स्थिति, अनूसूची 8 आदि, विश्व में हिन्दी भाषा का स्थान एवं पाठ्यक्रम में हिन्दी भाषा के महत्व को समझाया गया। उनके द्वारा युवाओं से संवाद किया गया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस रावत द्वारा युवाओं को हिन्दी भाषा ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही देशभर में चल रहें मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी शिक्षक गणों एवं युवाओं द्वारा अमर शहीदों को नमन किया गया। अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर विद्यालय के प्रबधक एसएन देवली, प्रवक्ता सुमनलता देवली, चन्द्रलेखा जगवाण, रेशमा जगवाण, हनीश सिंह, खेल प्रशिक्षक विकास सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक विजयपाल, तनुज आदि मौजूद थे।