हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ने लगाया मारपीट और लूट का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन चोरी, लूट के मामले प्रकाश में आ रहे है। बीती सोमवार सांय को सात लोगों ने हिन्दू युवा वाहिनी के एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर उसकी जेब से आठ हजार रूपये लूटने का आरोप लगाया है। हिन्दू युवा वाहिनी ने अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार गढ़वाल को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
हिन्दू युवा वाहिनी के गढ़वाल मंडल सचिव दीपक बजरंगी ने एएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वाहिनी का कार्यकर्ता प्रवेश कुमार पुत्र जगपाल सिंह निवासी गाड़ीघाट बीती सोमवार सांय को स्टेशन से होते हुए घर जा रहा था। इसी दौरान सात लोगों ने प्रवेश से उसका फोन मांगा, उसके द्वारा मना करने पर इन लोगों ने प्रवेश के साथ मारपीट की और उसकी जेब से आठ हजार रूपये लूटकर फरार हो गये। उन्होंने कहा कि कोटद्वार रेलवे स्टेशन नशेड़ियों और चोर उचक्कों का अड्डा बन चुका है। वहां आये दिन इस तरह की घटनाएं आम हो गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रवेश को लूटे हुए रूपये वापस दिलाये जाय। ज्ञापन देने वालों में राजाराम रावत, दिनेश कंडारी, अजय सिंह नेगी, सौरभ, प्रवेश आदि शामिल थे।