जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल के राजकीय इंटर कॉलेज साकिनखेत में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से 69 महिला मंगल दलों एवं स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंग बिरंगी पारंपरिक परिधानों में लोक नाटिका रामी बरौणी, लोकगीत, थाड़िया आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वहीं होली समारोह में हास्य कलाकार संदीप छिलबट और सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले सनी भाई ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी महिला मंगल दलों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि पूर्व दर्जाधारी सुदर्शन नेगी, जिला सहकारी बैंक कोटद्वार निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत कुट्टी, डीसीबी के निर्देशक रहे नरेंद्र सिंह नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख कल्जीखाल अनिल नेगी, नयारघाटी सतपुली पंचायत महोत्सव के संयोजक एवं पूर्व प्रधान जगदम्बा डंगवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। पूर्व दर्जाधारी सुदर्शन सिंह नेगी ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन होने चाहिए। कहा कि कल्जीखाल क्षेत्र की जनता ने मुझे पूर्व में दो बार विधानसभा चुनाव में अपार सहयोग और समर्थन दिया मंै हमेशा इस क्षेत्र की जनता का ऋणी रहूंगा। होली मिलन समारोह के दौरान नयारघाटी सतपुली होली होल्यार टीम होली के गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर मातवर सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू, कफोलस्यूं पट्टी विकास समिति के अध्यक्ष हेमन्त मोहन बिष्ट, पूर्व सैनिक कोमल नेगी, होली होल्यार समिति संयोजक मनीष पंवार, संरक्षक विशम्बर सिंह नेगी, उपाध्यक्ष जसपाल नेगी, कोषाध्यक्ष नवीन चौहान, सचिव नरेन्द्र बिष्ट, सह सचिव रोशन सिंह पंवार, प्रचार सचिव दिनेश गुसाईं सहित भारी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि एवं समाजसेवी, भूतपूर्व सैनिक मौजूद थे।