जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर के खूनीबढ़ में हर साल की तरह इस वर्ष भी जय माँ भवानी कीर्तन मंडली ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया।
बुधवार को आयोजित मिलन कार्यक्रम में महिलाओं ने घर-घर जाकर पारंपरिक फगुआ गायन और संगीत की शानदार प्रस्तुतियां दी। उन्होंने ढोलक-झाल की थाप पर नए और पुराने होली गीतों से माहौल संगीतमय कर दिया। कीर्तन मंडली की अध्यक्षा शोभा चौहान ने कहा कि पुरानी परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के लिए आने वाली पीढ़ियों को इसे सिखाना बहुत जरूरी है। कीर्तन मंडली का उद्देश्य दशहरा, होली और अन्य त्योहारों पर घर के आंगन में इस तरह के आयोजन कर बच्चों को पारंपरिक संस्कृति से जोड़ने का प्रयास है। इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और घर-घर जाकर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर, फूल बरसाकर और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में आशा बिष्ट, आशी रावत, रजनी देवी, सरिता देवी, सावित्री देवी, मीनाक्षी देवी, प्रीति देवी, पिंकी देवी मौजूद रहे।