देहरादून। इस्कन देहरादून ने होली महोत्सव और इस कलियुग में ष्ण के अवतार भगवान चौतन्य महाप्रभु के अविर्भाव के अवसर पर राजपुर रोड स्थित एक होटल में पुष्प होली मनाई। इस उत्सव में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। जो भगवान चौतन्य के जन्मदिन को गौर पूर्णिमा के रूप में मनाने के लिए एकत्र हुए थे। इस्कन यूथ फोरम के भक्तों ने नाटक प्रस्तुत किया और श्रीमन सचिनंदन प्रभु की अद्भुत कथा को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए। जिसके बाद भगवान चौतन्य का विशेष महाअभिषेक समारोह आयोजित किया गया और सभी को चरणामृत वितरित किया गया। कार्यक्रम में सीएम के पीआरओ केके मदान,रवि गोयल,शशि कपूर, राकेश बेहरी,विवेक गुप्ता,जगदीश हरि दास, सोहन मोहन दास, राधा मोहन दास, जयदेव गोस्वामी दास, वृन्दावन दास, नरसिम्हा दास, वीरेंद्र जयसवाल, श्रीकांत त्यागी और मोहित वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।