जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : होली त्यौहार को शान्ति, सुरक्षा व सौहार्द बनाये रखे जाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को होलिका दहन व 8 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा, साथ ही उसी तिथि को शब-ए-बारात का भी संयोग भी है।
जिलाधिकारी ने जनपद में शान्ति व सुरक्षा बनाये रखने हेतु अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत समस्त उपजिलाधिकारी व पुलिस को सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने जनपद में आने वाले बाहरी शरारती, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर, होली के दौरान अनावश्यक रूप से चंदा वसूलने, अश्लील नृत्य सहित अन्य समुदाय के लोगों पर जबरन रंग लगाये जाने, मादक पदार्थों की बिक्री, सेवन कर उत्पात करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को होली के जुलूस विशेषकर शहरी क्षेत्रों में मार्गों को लेकर कोई विवाद उत्पन्न न हो इसके लिए इन क्षेत्रों के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।