जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर के सिगड्डी ग्रोथ सेंटर स्थित सिम्पेक्स फार्मा कंपनी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय होली मिलन कार्यक्रम में होलियारों द्वारा कर्मचारियों के घर-घर जाकर होली खेली जाएगी।
कंपनी के सहायक प्रबंधक प्रवेंद्र भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य अपनी पौराणिक सभ्यता को जीवित रखना और कर्मचारियों के बीच आपसी समन्वय की भावना को बढ़ावा देना है। कंपनी द्वारा बनाई गई होलियारों की टीम में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों चमोली, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और कुमाऊँ से आए हुए कर्मचारी शामिल हैं। तीन दिवसीय होली मिलन कार्यक्रम में होलियारों द्वारा कोटद्वार और भाबर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले कर्मचारियों के घर-घर जाकर होली खेली जाएगी। कार्यक्रम के पहले दिन होलियारों ने कंपनी परिसर में जमकर होली खेली। उसके बाद होलियार उत्तराखंड के पौराणिक होली के गीत गाते हुए तड़ियाल चौक और कौड़िया क्षेत्र में रहने वाले कर्मचारियों के घर-घर गए और एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाया। होलियारों की टीम में प्रवेंद्र भंडारी, भुवनेश गौड़, हिमांशु कबटियाल, मोहन सिंह, मुकेश कुमार, देवेंद्र सिंह, अमित कुमार, आशीष मौजूद रहे।