होमगार्ड के घर नहीं मिला पेयजल कनेक्शन
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी: विकासखंड कोट क्षेत्र के अंतर्गत लसेरा गांव होमगार्ड में तैनात बसंत लाल के घर पानी का कनेक्शन नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी मतदान केंद्रों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान निर्वाचन एवं योजनाओं की जानकारी लेने लसेरा गांव पहुंचे थे। सोमवार को विकास भवन में जिला योजना की बैठक में डीएम ने पेयजल की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को जांच के निर्देश दिए।
दरअसल, बीती रविवार को जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे जनपद के विधानसभा पौड़ी के अंतर्गत सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत मतदान केंद्रों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान ग्राम सभा लसेरा पहुंचे। इस दौरान वे निर्वाचन एवं विकास योजनाओं की जानकारी लेने एक घर पर गए। इस दौरान होमगार्ड बसंत लाल से जिलाधिकारी ने गांव के बूथ में मतदान के बारे में और परिवार में 18 वर्ष से ऊपर सदस्यों के नाम वोटर लिस्ट में होने के बारे में जानकारी मांगी। निरीक्षण के दौरान बसंत लाल के घर पर पानी का कनेक्शन नहीं पाया गया। इसके बाद सोमवार को विकास भवन में डीएम ने जिला योजना की समीक्षा बैठक के दौरान ग्राम सभा लसेरा में होमगार्ड जवान के घर में पेयजल कनेक्शन न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। साथ ही पेयजल निगम एवं संबंधित विभागीय अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के अलावा मुख्य विकास अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। डीएम डा. जोगदंडे ने सभी अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण, बैठक आदि में शिरकत के दौरान गांव में सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करने, गांव में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी लेने और ग्रामीण को जागरूक करने के निर्देश भी दिए।