होम आइसोलेशन में रैमडेसिविर दवा की जरूरत नहीं : सीएमओ
– बेवजह प्रयोग भी दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है
हल्द्वानी। कोरोना मरीजों के इलाज में उपयोग में लाई जा रही रैमडेसिविर दवा को लेकर चिकित्सा विशेषज्ञों ने हायतौबा नहीं मचाने की अपील की है। उनका कहना है कि इस दवा का बेवजह प्रयोग भी दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है। साथ ही कहा कि होम आइसोलेशन में इस दवा की जरूरत नहीं है। सीएमओ डा. भागीरथी जोशी ने कहा कि रैमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस दवा को लेकर विशेषज्ञों ने भी अपील जारी की है। उनका कहना है कि इस दवा का प्रयोग केवल कोविड मरीजों का इलाज करने वाला डाक्टर ही इस्तेमाल कर सकता है। वह भी तब प्रयोग किया जाएगा, जब मरीज अस्पताल में भर्ती होगा। उन्होंने कहा कि दवा का घर में इस्तेमाल भूल से भी नहीं करना चाहिए। इसके दुष्प्रभाव भी हैं। दवा को जल्द कराया जाएगा उपलब्ध पूरे उत्तराखंड में रैमडेसिविर दवा नहीं है। सीएमओ ने कहा कि इसकी उपलब्धता के लिए प्रयास किए गए हैं। जल्द ही दवा उपलब्ध हो जाएगी।