स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों का तहसील सभागार में हुआ सम्मान समारोह
चमोली। गैरसैंण विकास खंड़ के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों का मंगलवार को तहसील सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि इन सैनानियों की बदौलत देश आजाद हुआ है। आज जबकि देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है ऐसे में उन्हें कतई भी नही भूलाया जा सकता है। ब्लक प्रमुख शशि सोरियाल की अध्यक्षता एवं एनटी राकेश पल्लव के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में मौजूद स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों को फूलमाला एवं मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। तहसीलदार सुरेन्द्र देव ने कहा कि जिन गुमनाम स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को लोग नहीं जानते हैं उनको संकलित कर उनके बारे में बताया जायेगा। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के आश्रृतों की समस्याओं को दूर करने के भी प्रयास किये जा रहे हैं। स्वतंत्रता संग्राम सैनानी संघ के जिला महामंत्री त्रिलोक खत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की फोटो संबंधित के गांव, विद्यालय एवं ब्लाक सभागर में लगाने की मांग करते हुए उनके परिजनों की सुध लेने की बात कही। बताया कि गैरसैंण प्रखंड में कुल 68 स्वतंत्रता संग्राम सैनानी थे जिनमें से मात्र दो सैनानियों की विरांगनाएं अब जीवित है। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री सुरेश बिष्ट, रघुवीर पंवार, कुसुमलता गैड़ी आदि में अपने विचार व्यक्त किये।