80 वर्ष आयु पार कर चुके वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठ नागरिक संगठन की ओर से 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बुजुर्गों को सम्मानित किया गया।
संगठन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि माता मंगला व भोले महाराज के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद दिनेश रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने संगठन द्वारा किए जा रहे जन सरोकार कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही माता मंगला और भोले महाराज की ओर से फिजियोथैरेपी करने के लिए प्रदान की गई तीन मशीनें भी संगठन के सुपुर्द की। कार्यक्रम में दुगड्डा ब्लाक के हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा के तीन-तीन मेधावियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर 15 दिव्यांग बच्चों को कंबल भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में अध्यक्ष पीएल खंतवाल, महासचिव रिपुदमन सिंह बिष्ट, महेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र बिष्ट, केएस चौहान व विनोद नेगी सहित संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे।