बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त मेधावी छात्रों को गणित शिक्षक राजीव शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
गुरुवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सत्र 2022-23 की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त 8 छात्रों को पुरस्कार के साथ नकद सहयोग राशि वितरित की गई। इसके अतिरिक्त इसी वर्ष की गृह वार्षिक परीक्षा में कक्षा 6 से लेकर 11 तक में सर्वोच्च अंक प्राप्त 5 छात्रों को भी शिक्षक राजीव शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया। शिक्षक राजीव शर्मा वर्ष 2016-17 से प्रत्येक वर्ष विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते आ रहे हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य शोबेन्द्र जोशी एवं विद्यालय परिवार द्वारा उनके इस कार्य की सराहना की गई।