प्रतियोगिता के विजेताओं का किया सम्मान
श्रीनगर गढ़वाल : सरस्वती शिशु मंदिर श्रीनगर में सोमवार को वेशभूषा, बैग एवं स्वच्छता प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में अरुण, उदय, प्रभात, रूद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए गणेश भट्ट ने कहा कि विद्या भारती के स्कूलों में जो समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं, उनसे छात्र-छात्राओं में जागरूकता, प्रतियोगी भाव और अनुशासन का भाव उत्पन्न होता है। इन्हीं कारणों से विद्या भारती के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों में भी स्कूलों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न हुआ है और स्कूलों की छात्र संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह, शिक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय, कपिल पाल, गजपाल सिंह रौथाण, चंद्रेश्वरी, दीपा, नीरू, सुबोधनी, उपेंद्र , ऊषा, सीमा सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)