देश व समाज की सेवा में योगदान करने वालों को सम्मानित किया
हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन तथा अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित राष्ट्रीय गौरव सम्मान समारोह में देश एवं समाज सेवा में योगदान करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। उत्तरी हरिद्वार स्थित एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथी राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना पवांर, महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नन्दगिरी महाराज, आनंदमय साधना मां, स्वामी शिवानंद, सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत, डिप्टी एडवोकेट जरनल नैनीताल हाईकोर्ट, एऩएस़पुंडीर, आचार्य डा़सुधांशु राज, शिवालिकनगर नगर पालिका राजीव शर्मा, राज्यमंत्री अमीलाल बाल्मीकि, वर्ल्ड बडी बिल्डिंग चौम्पियन अमित टेत्री, केंद्रीय दिव्यांगता बोर्ड की सदस्य कुसुम महाजन, रेल मंत्रालय सदस्य सरिता अग्रवाल, मालदीव सेे संगठन के प्रतिनिधि विनो देवराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चिकित्सा, योग, मानवाधिकार, सफाई व्यवस्था में सहयोग करने वाले सफाईकर्मियों, राजनीति, आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले 250 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक मोहित नवानी ने सम्मानित होने वाले अतिथीयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवा मे योगदान करने वाले लोगो से सभी को प्रेरणा मिलती है। समाजिक क्षेत्र मे सभी को अपना योगदान करना चाहिए।