पांच देशों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया
हरिद्वार। वीआईपी घाट पर ह्यूमन प्राइड संस्था एवं श्याम इंजीनियरिंग के संयुक्त संयोजन में व रामकृष्ण मिशन के स्वामी दयाधिपानंद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ह्यूमन प्राइड संस्था के चेयरमैन डा.राकेश गोयल एवं श्याम इंजीनियरिंग के डायरेक्टर डा.सुनील गुप्ता ने विभिन्न देशों से आए एंबेसडर व कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपतियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ उत्तराखंड व हरिद्वार के उद्योगपतियों और समाज सेवा में अग्रणी लोगों को सम्मानित किया गया। विश्व शांति और एकता के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में आए विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने भारतीय संस्कृति के साथ हुए स्वागत की प्रशंसा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गौरव गुप्ता चेयरमैन ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल ऑफ इंडिया, ,नवरत्न अग्रवाल चेयरमैन बीकानेर फूड्स, ,पवन कंसल चेयरमैन जगदंबा कटलरी,, विनोद वर्मा वाइस प्रेसिडेंट आदित्य बिरला ग्रुप, सहित 5 देशों के एम्बेसडर मोहम्मद सेनजिंग एंबेसी हेर्जेगोविना, डा.रोजर गोपाल( एंबेसी टोबैको) नेहात एमिनी एंबेसी नॉर्थ मैकएडोनिया कॉलबेली हर्वे एंबेसी बुर्किना फासो, कैटरीना जूंघवा किम एंबेसी रिपब्लिक सीरिया ने शिरकत की। इस दौरान जिला जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेट नरेश गोयल, उद्योगपति ललित नैयर, अश्वनी खुराना, पराग गुप्ता, रविंदर, पिंटू भाई, बंटी यादव( चेयरमैन नवादा ट्रेडिंग )भारतीय जनता पार्टी कनखल मंडल के अध्यक्ष मयंक गुप्ता, पार्षद एकता गुप्ता समाज सेविका आरती नैयर, अवंतिका राणा, मीनाक्षी शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रुप से मयंक भजोराम शर्मा व लक्षिका नैयर के द्वारा किया गया।