गौड़ी-किमतोली सड़क में डामरीकरण की उम्मीद जगी
चम्पावत। गौड़ी-किमतोली सड़क में डामरीकरण की उम्मीद बढ़ी है। सड़क में डामरीकरण को सीएम घोषणा में शामिल किया गया है। लोनिवि पूर्व में डामरीकरण के लिए दस करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन में भेज चुका है। डामर होने से सीमांत गुमदेश क्षेत्र के ग्रामीणों को सुविधा मिल सकेगी। प्रस्ताव के सीमा की घोषणा में शामिल होने से सड़क में जल्द डामर होने की उम्मीद जगी है। डामर होने से सड़क में यातायात सुचारू हो जाएगा। इससे सीमांत किमतोली, खालगड़, पुल्ला, पंचेश्वर, द्गिालीचौड़, रौंसाल, गुमदेश, मडलक, सल्टा, बगौटी, मडलक, लेटी, जमरसौं, धौनीशिलिंग, मटियानी, कायल के ग्रामीणों को चम्पावत पहुंचने के लिए आधी दूरी कम तय करनी पड़ेगी। इससे ग्रामीणों के समय और धन की भी बचत होगी।