भिकियासैंण में आशाओं ने बाजार में निकाला जुलूस
अल्मोड़ा। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन व अखिल भारतीय किसान महासभा ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को यहां बाजार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय प्रतिवाद के तहत किए गए प्रदर्शन में अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी ने विचार रखे। उन्होंने अगस्त क्रांति को याद करते हुए कहा मोदी सरकार हमें फिर से गुलाम बनाने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा 44 श्रम कानूनों को खत्म कर 4 कोड बिल बनाकर मजदूरों को मनमाने तरीके से लूटने की छूट देते हुए, कृषि कानूनों के माध्यम से किसानों की फसलों को औने-पौने दाम में खरीदने, जमीन को हड़पने के साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन कर अनाज, दलहन, तिलहन, आलू, प्याज को आवश्यक वस्तु अधिनियम से बाहर कर इन खाद्य वस्तुओं का मनमाने ढंग से भंडारण किया जा रहा है। उन्होने आम जन से भी जनविरोधी कानूनों के खिलाफ आगे आने की अपील की। इस मौके पर हंसी असनोड़ा, सरस्वती मेहरा, हेमा, किरण देवी, रेनू, अनीता नेगी, निर्मला भंडारी, सीता मेहरा, लक्ष्मी आर्य, माधवी देवी, चंपा नैलवाल, राधा रावत, दीपा देवी, जीवंती, कमला देवी, बबीता देवी आदि मौजूद रहे।