तीसरी लहर को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने की तैयारियां तेज
-बच्चों के लिए 100 बेड का वार्ड तैयार
देहरादून। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबंधन ने तैयारियां तेज कर दी है। अस्पताल में बच्चों के लिए 55 ऑक्सीजन बेड, 35 हाई फ्लो आक्सीजन बेड, बाइपैप सहित व 10 आईसीयू बेड का वार्ड तैयार कर दिया है। वहीं संदिग्ध कोविड उपचार के लिए बच्चों का अलग वार्ड तैयार है। बाल रोग विभाग की ओर से शिशुओं के लिए 90 बेड बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। चिकित्सा अधीक्षक डा. अनिल कुमार धवन ने बताया कि तीसरी लहर को मास्टर प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। बाल रोग विभाग के एचओडी प्रो. डा. उत्कर्ष शर्मा ने बताया कि बच्चों में कोरोना संक्रमण की बढ़ोत्तरी होने पर अस्पतालों को बेसिक दिशा निर्देश बदलने पडेंगे। शासन, प्रशासन एवं विभाग के समन्वय से निमय बदले जा रहे हैं। बच्चों को भर्ती के दौरान परिवार के एक सदस्य को ही अस्पताल में रहना होगा। बताया कि अस्पताल में तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। एंबुलेंस, उपकरण समेत 20,000 किलोग्राम क्षमता का ऑक्सीजन टैंकर अस्पताल में मंगलवा लिया हैं। एनआईसीयू एवं पीआईसीयू में उपकरणों को इंस्टॉल किया जा रहा है। विशेषज्ञों को तैनात किया जा रहा हैं। बच्चों में संक्रमण तीन कारणों में से दो कारण बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का अभाव होना जो कि वर्तमान परिस्थिति में देखने को मिला है। बच्चों को वैक्सीन का न मिलना है और न ही प्राकृतिक रूप से संक्रमण का होना। ये परिस्थितियां ऐसे बच्चों को संक्रमण के लिए ससेप्टबल बना देती हैं।