7 जून को खाद्य सुरक्षा दिवस मनायेंगे होटल कारोबारी –
नई टिहरी। खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने होटल एसोसियेशन की बैठक लेकर तमाम तरह की जानकारियां देते हुये चारधाम यात्रा के दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। 7 जून तक विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाने के निर्देश भी होटल कारोबारियों को दिये। खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के जिला अभिहित अधिकारी एमएन जोशी ने बताया कि विभाग के तत्वावधान में 7 जून को खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया जायेगा। इन दिनों में जनपद के सभी होटल कारोबारी आम लोगों को जागरूक करने के साथ ही खाद्य सुरक्षा को लेकर जानकारी देंगे। बैठक में होटल व्यवसासियों को निर्देश दिए हैं कि सभी पर्यटकों, चारधाम यात्रियों व आम लोगों ताजा खाना सुलभ करवाने के साथ ही बेहतर सुविधायें देंगे। शिकायत पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। होटलों में फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड, रेट लिस्ट के साथ सामान्य दिशा-निर्देशों की जानकारी डिस्प्ले करने को कहा है। इस मौके पर बैठक में अब्दुल अतीक, सुशील भट्ट, शेर सिंह गुनसोला, कर्म सिंह, शीशराम थपलियाल, ओम प्रकाश रतूड़ी, राजेश, दिनेश डोभाल आदि मौजूद रहे।