उत्तराखंड

अधिकारी करें जनसमस्याओं का निदानरू विधायक नेगी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। टिपरी स्थित ब्लाक सभागार में विधानसभा प्रतापनगर के ब्लाक यूनिट रजाखेत में विभिन्न विभागों की क्रियान्वित योजनाओं, उनकी स्थिति एवं भविष्य की कार्य योजना पर प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत करते हुये विधायक नेगी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्घा सुमन अर्पित कर नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। बैठक में बोलते हुये विधायक नेगी ने कहा कि सरकारी विभागों को जनता के लंबित मामलों का प्राथमिकता से समाधान करने की आवश्यकता है। अगर अधिकारी जनता के कामों की फाइल पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे, तो जनता धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएगी। बैठक में पुनर्वास, सिंचाई, पीएमजीएसवाई, लोनिवि, स्वास्थ्य, उद्यान, लघु सिंचाई, जल संस्थान, जल निगम, षि, विद्युत, पेयजल, खाद्य , पर्यटन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूद्गी में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने मुख्यतरू क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, रेडियो टेक्नीशियन की मांग, विभिन्न सड़क सुधारीकरण, मुआवजे की मांग, खैट मंदिर मार्ग के दुरस्तिकरण व किसानों को उद्यान विभाग से पर्याप्त मदद की मांग की गई। लोनिवि के मुआवजे के 4 करोड़ 70 लाख की धनराशि वापिस होने से काश्तकारों को लंबे समय से उचित मुआवजे न मिल पाने पर विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि यह न्यायोचित नहीं है। हंस फाउंडेशन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग धारमंडल एवं ढुंग मंदार क्षेत्र में दो एम्बुलेंस सेवा की मांग की गई। जिससे आपातकालीन स्थिति में मरीजों को समय रहते स्वास्थ्य लाभ मिल सके। सीएचसी पीएचसी सेंटरों में रेडियो टेक्नीशियन के लिए सरकार से बैठक में मौजूद लोगों ने मांग की। उद्यान और षि विभाग से प्रगतिशील किसानों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने के निर्देश दिये। जिससे किसानों को प्रोत्साहन मिले। समीक्षा बैठक में ब्लाक कांग्रेस रजाखेत के अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, पीसीसी मेंबर खुशीलाल, रतन सिंह रावत, आनंद सिंह मंद्रवाल, दिनेश लाल, विजय पाल रावत, किशोर मंद्रवाल, मनीष कुकरेती, भीम सिंह सजवाण, गुमान सिंह पंवार, जय सिंह रावत, प्रधान शुभम नेगी, दौलतराम लसियाल, बुद्घि राम जुयाल, पूर्णानंद रतूड़ी, राजेंद्र रतूड़ी, लक्ष्मण सिंह मंसाराम, विजय पवार, जमुना बडोनी, नत्थी सिंह बगियाल, सूरत सजवान, भागवत भट्ट, बलवीर नेगी, रोशन लाल, विजय सिंह, कन्हैया प्रसाद, सूरत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!