बगैर आईडी यात्री ठहराने पर होटल मालिका का चालान
नई टिहरी। देवप्रयाग पुलिस ने तीर्थनगरी के आसपास के होटल और ढाबों में बैठकर शराब पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने एक होटल में बिना पहचान पत्र के एक व्यक्ति को ठहराने के जुर्म में होटल मालिक पर दस हजार रुपये का चालान काटा है। साथ ही शराब पीकर हुड़दंग कर रहे लोगों का संबधिंत धाराओं में चालान भी किया।
देवप्रयाग थाने में तैनात एसआई अनिरुद्घ मैठाणी के बताया कि मिशन मर्यादा और रूटीन चौकिंग अभियान के दौरान अभियान में होटल मालिकों को सख्त हिदायत दी कि वह बिना आइडी प्रूफ के किसी भी व्यत्ति को अपने होटल में न ठहराऐ। साथ ही किसी व्यत्ति के संदिग्ध होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा गया। होटल में आने-जाने वालों का विवरण रजिस्टर में प्रतिदिन अंकित करने को भी कहा गया। चौकिंग अभियान के दौरान एक होटल में बिना आइडी के एक व्यक्ति को ठहरने पर होटल मालिक कादस हजार रुपये का चालान किया गया। इससे पहले भी इसी होटल का बगैर आईडी यात्री ठहराने पर चालान किया जा चुका है। मिशन मर्यादा अभियान के तहत शराब के ठेके के पास स्थित दुकानों में शराब पिलाने और हुड़दंग मचा रहे दो दुकानदारों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।