अल्मोड़ा के जैंती में बारिश से मकान ध्वस्त
अल्मोड़ा। पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश के बाद जैंती के ग्राम पंचायत पुभाऊ में एक मकान ध्वस्त हो गया। हालांकि इस दौरान मकान मालिक के घर से बाहर होने से बड़ा हादसा टल गया। बारिश से मलबा आने से 10 ग्रामीण सड़कों पर घंटों यातायात ठप रहा। जिसमें देर शाम सात मार्गों में यातायात शुरू कर दिया। लेकिन तीन ग्रामीण मार्ग दुधलिया बिष्ट, खीड़ा खुजरानी और गोलु छीना सराईखेत मोटर मार्ग में दिन भर आवागमन बाधित रहा। दरअसल, बीते बुधवार देर रात से जिले भर में शुक्रवार सुबह तक रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। तेज बारिश के चलते शुक्रवार को ग्राम पंचायत पुभाऊ निवासी प्रताप सिंह का मकान भरभराकर गिर गिया। सूचना मिलने पर तहसील जैंती की टीम ने मौका मुयाना किया। राजस्व उपनिरीक्षक रामष्ण उप्रेती ने बताया कि रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। इधर, शुक्रवार को दिन में बारिश का दौर थमने से लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि दिन भर आसमान में बादलों का जमवाड़ा लगा रहा।
जिला मुख्यालय में 13 एमएम बारिश
बीते 24 घंटों में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक जिला मुख्यालय में 14 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा रानीखेत में 13 एमएम, द्वाराहाट में 11 एमएम, चौखुटिया में 18 एमएम, सोमेश्वर में 25 एमएम, भिकियासैंण में 16 एमएम, जागेश्वर 15़5 एमएम, ताकुला व भैसियाछाना 6़5 एमएम, सल्ट में 19 एमएम, जैंती 26 एमएम, शीतलाखेत 17़5 एमएम और मासी में 8 एमएम बारिश दर्ज की गई।