यह कैसी व्यवस्था, सड़क किनारे फैंक दिया गरीबों का राशन
-तहसीलदार ने किया सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का औचक निरीक्षण तो खुली पोल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कोट ब्लाक के बगानीखाल स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का तहसीलदार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गई। तहसीलदार ने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेज दी गई है।
पौड़ी की तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने बगानीखाल की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सामने आया कि राशन डीलर के पास राशन के लिए गोदाम नहीं होने के चलते राशन सड़क किनारे एक निजी दुकान के बाहर पड़ा है। बताया कि फायर सीजन में जिस तरह से इन दिनों जंगलों में अचानक आग लग रही है। उससे सड़क किनारे पड़े राशन के ढेर को भी खतरा है। जिस पर तहसीलदार ने ग्रेड डीलर को फटकार लगाई। इस मौके पर तहसीलदार ने डीलर की स्टॉक पंजिका, बिक्री पंजिका, रेटलिस्ट व सस्ते गल्ले की दुकान का साइनबोर्ड नहीं मिलने के साथ ही अवशेष राशन का सही से मिलान नहीं होने समेत कई खामिया पाई। जिस पर तहसीलदार ने रिपोर्ट तैयार कर डीएम को प्रेषित कर दी है।