कोरोना वायरस को कैसे देंगे मात जब कोविड किट से गायब हो रहे सामान
देहरादून। घर पर आइसोलेट किए गए कोरोना मरीजों को मिलने वाली कोरोना किट से धीरे-धीरे सामान गायब होता जा रहा। इस किट में दवा समेत 10 आइटम होते थे जो घट कर पांच रह गए हैं, मतलब अब मरीजों को पूरा सामान नहीं मिल पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमितों का तीन तरह से इलाज कर रहा है। एक जो गंभीर हैं उनको कोविड अस्पताल एसटीएच में भर्ती कर रहा है। दूसरा जो कोरोना संक्रमित है, उनमें कोरोना के कम लक्षण हैं (ए सिम्टोमेटिक) उनके घर में आइसोलेट करने की व्यवस्था नहीं है उनको कोविड केयर सेंटरों (सीसीसी)में भर्ती किया जा रहा है।
और जिनके पास घर में आइसोलेशन के लिए जरूरी सुविधाएं हैं, उनको घर पर ही आइसोलेट किया जा रहा है। घर पर आइसोलेट किए गए इन लोगों को मेडिसिन किट दी जा रही है। जिसमें एंटीबायोटिक, बुखार, विटामिन सी समेत 10 वस्तुएं हैं। थैली इसलिए दी जा रही थी की मरीज अपना वेस्ट कहीं बाहर ना फेंके बल्कि इस में डाले ताकि कोरोना आसपास ना फैले, लेकिन जैसे-जैसे मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इस किट से वस्तुएं भी कम होती जा रही हैं और इनकी संख्या पांच पहुंच गई है।
ये मिलती थी दवाई: पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक. विटामिन सी, विटामिन डी, मास्क, थैली, थर्मामीटर, सेनेटाइजर, ऑक्सोमीटर आदि मिलती थी।
अब ये मिल रहा: पैरासिटामोल, एटीबायोटिक. विटामिन सी, विटामिन डी मिल रही है।
होम आइसोलेशन टीम को मुख्यालय से जो मेडिसन किट मिलती है उसे ही वह बांटती है। गाइडलाइन के मुताबिक पहले किट में ज्यादा सामान था अब कम आ रहा है। – डॉ. राजेश ढकरियाल, प्रभारी, होम आइसोलेशन टीम