पत्नी को भत्ता न देने पर पति गिरफ्तार
हरिद्वार। कोर्ट के आदेश के बावजूद पत्नी को भरण पोषण भत्ता नहीं देने के आरोप में पति को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के मोहल्ला घोसियान निवासी महिला फराना का निकाह वर्ष 2013 में मोहल्ले के ही जैनूल कमर के साथ हुआ था। आरोप था कि निकाह के कुछ समय बाद विवाहिता का उत्पीड़न किया जाने लगा था। सास, ससुर, जेठ, देवर, ननंद ने दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था। 16 फरवरी 2018 को विवाहिता ने पति जैनूल कमर, ससुर कमरूद्दीन, सास शमशीदा, जेठ शरफराज, देवर आफताब, पप्पू, ननंद शबा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। तब से विवाहिता अपने सात साल के बेटे के साथ मायके में ही रह रही है। कोर्ट ने इस मामले सुनवाई करते हुए पति को हर महीने पत्नी और बेटे को भरण पोषण के लिए पांच हजार रुपये प्रतिमाह देने के आदेश दिए थे। लेकिन साढ़े तीन साल का वक्त गुजरने के बाद उसे भत्ता नहीं दिया गया। महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट से वारंट जारी होने पर आरोपी पति जैनूल कमर को गिरफ्तार कर लिया गया है।