कार खाई में गिरी, पति-पत्नी घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मांडाखाल से सीकू जाने वाले मार्ग के पास एक कार खाई में जा गिरी। जिससे कार में सवार पति-पत्नी घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को डीसीआर के माध्यम से कोतवाली पौड़ी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक कार मांडाखाल से सीकू जाने वाले मार्ग के पास करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से सड़क तक लाए। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए पौड़ी लाया गया। घायलों की पहचान सम्पत सिंह व उनकी पत्नी सरिता निवासी बैसवाड़ा, पट्टी खातस्यूँ, जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है।