हुतात्मा दिवस पर विहिप कार्यकर्ताओं ने किया 25 यूनिट रक्तदान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विश्व हिन्दू परिषद कोटद्वार द्वारा हुतात्मा दिवस के अवसर पर राजकीय बेस अस्पताल के ब्लड़ बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विहिप के 25 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ राजकीय बेस अस्पताल के प्रमुख्य अधीक्षक डॉ. वीसी काला व समाजसेवी दलजीत सिंह ने किया। विहिप के विभाग मंत्री मनमोहन जुयाल और जिलाध्यक्ष दीपक गौड़ ने प्रमुख्य अधीक्षक डॉ. वीसी काला व समाजसेवी दलजीत सिंह को सम्मानित किया। समाजसेवी दलजीत सिंह ने युवाओं से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की, ताकि जरूरतमंद की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि 18 से 60 साल की उम्र का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदान की प्रक्रिया में रक्तदान से पहले आपके खून और आपकी सेहत की नि:शुल्क जांच भी हो जाती है। खून की जांच करके हीमोग्लोबिन के स्तर का पता लगाया जाता है और कुछ संक्रमणों, बीमारियों की आशंका की भी जांच की जाती है। खून की जांच से यह पता लगाया जाता है कि व्यक्ति रक्तदान के लिए तैयार है या नहीं। इसलिए नियमित तौर पर रक्तदान से आप अपनी सेहत पर भी नजर बनाए रख सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री जितेन्द्र बेबनी ने किया। शिविर में 25 यूनिट रक्तदान किया। इस मौके पर संतोष पंत, सचिन नेगी, अंजू वर्मा, मीना अग्रवाल, दीपक कुण्डलिया, मनोज शाह, मनीष गोयल, अशीष सती आदि उपस्थित रहे।