निकाय चुनाव हुए तो मुनस्यारी के लोग नहीं डाल सकेंगे वोट
पिथौरागढ़। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद अब बारी निकाय चुनाव की है। सीमांत के विभिन्न नगरपालिका क्षेत्रों में दावेदारों ने तैयारी भी शुरू कर दी है, लेकिन पहली बार निकाय चुनाव का हिस्सा बनने वाले मुनस्यारी क्षेत्र के लोग असमंजस में हैं। मुनस्यारी को नगर पंचायत का दर्जा तो मिल गया है, लेकिन अब तक यहां परिसीमन की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी है। मतदाताओं का भी अता-पता नहीं है। मुनस्यारी को वर्ष 2023 में नगर पंचायत का दर्जा मिला। इस बार होने वाले निकाय चुनाव में यहां के लोगों को भी शहर की सरकार चुनने का मौका मिलेगा, लेकिन वह कौन-कौन से गांव के मतदाता होंगे, यह स्थिति अभी साफ नहीं हुई है। जबकि अन्य निकाय क्षेत्रों में मतदाताओं की अंतरिम सूची तक जारी हो चुकी है।