अगर केकेआर ने किया रिलीज, तो मेगा ऑक्शन में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है रसेल
नईदिल्ली, आईपीएल 2025 के रिटेंशन लिस्ट की तारीख करीब आ गई है. 31 अक्टूबर को सभी 10 टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंप देनी है. अब तक कई ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं जिसमें सभी 10 टीमों द्वारा किन खिलाडिय़ों को रिटेन या रिलीज किया जा रहा है उस पर से पर्दा हटा है. केकेआर से भी एक अहम खबर आई है. टीम अपने एक पुराने दिग्गज खिलाड़ी को रिलीज करने का मन बना चुकी है. अगर ऐसा होता है और वह नीलामी में जाता है तो वो कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है.
रिपोर्टों के मुताबिक केकेआर की रिटेंशन लिस्ट दिग्गज आलराउंडर आंद्रे रसेल बाहर हो सकते हैं. तमाम ऐसी रिपोर्ट आई है जिसमें ये बताया गया है कि कोलकाता की रिटेंशन लिस्ट से रसेल का नाम कट सकता है. अगर ऐसा होता है तो फिर रसेल को मेगा ऑक्शन में जाना होगा.
रसेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास टी 20 क्रिकेट का लंबा अनुभव है. वे आईपीएल के अलावा दुनिया की तमाम बड़ी लीग में खेलते हैं औरगेंद और बल्ले से कहर से अपनी टीम को मैच जीताते रहे हैं. अगर केकेआर आंद्रे रसेल को रिलीज कर देती है तो निश्चित रुप से वे मेगा नीलामी में जाएंगे. रसेल नीलामी में कमाई का नया रिकॉर्ड बना सकते हैं. वे 2024 में मिचेल स्टॉर्क की रिकॉर्ड कमाई 24.75 को पीछे छोड़ सकते है. उनके लिए सीएसके, एमआई और आरसीबी जैसी टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं.
आंद्रे रसेल का आईपीएल करियर शानदार रहा है. वे लीग के सबसे विस्फोटक और खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. पिछली सीजन केकेआर को चैंपियन बनाने में भी उनकी बड़ी भूमिका रही थी. 2014 से केकेआर से जुड़े 36 साल के रसेल 2012-2013 में दिल्ली स्कवॉड का भी हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल करियर पर नजर डालें तो वे 126 मैचों में 11 अर्धशतक लगाते हुए वे 2484 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक 174 से उपर का रहा है और वे 209 छक्के लगा चुके हैं. वे 115 विकेट ले चुके हैं.