खेल

मुंबई टेस्ट के साथ खत्म हो जाएगा टीम इंडिया का ये सुनहरा अध्याय

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर
मुंबई,  भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मुंबई में 1 नवंबर से शुरु हो रहा है. टीम इंडिया शुरुआती 2 टेस्ट गंवाकर सीरीज हार चुकी है. तीसरे टेस्ट में भारत की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है. टीम इंडिया पर क्लिन स्विप होने का डर है. इससे बचने के लिए टीम मेहनत कर रही है. लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आई है कि जिससे भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है.भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मुंबई में खेला जाना है. ये टेस्ट रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का एक साथ भारतीय जमीन पर आखिरी टेस्ट हो सकता है. रोहित 37, विराट 35, अश्विन 38 और जडेजा 35 साल के हो चुके हैं. इस सीरीज के बाद भारत को जुलाई 2025 तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में 5-5 टेस्ट खेलने हैं. इसके बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला जाना है जो इंग्लैंड में होगा. इस तरह भारत में अगली टेस्ट सीरीज में अभी लंबा समय है.
संभव है कि डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल के बाद रोहित शर्मा और अश्विन टेस्ट से संन्यास ले लें. ऐसे में रोहित, अश्विन, विराट और जडेजा भारत में संभवत: आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट एक साथ खेलते दिखेंगे. भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच जॉन राइट ने भी ये बात कही है. बता दें कि पिछले एक दशक में ये चार क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के सबसे मजबूत स्तंभ रहे हैं. इनमें किसी के भी हटने से टीम इंडिया निश्चित रुप से कमजोर होगी.भारतीय टीम बेंगलोर और पुणे में खेले गए पहले और दूसरे टेस्ट को हार चुकी है और सीरीज भी गंवा चुकी है. ये पहला मौका है जब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाई है. भारत को मुंबई टेस्ट में खुद के सम्मान को बचाने की चुनौती है. अगर टीम इंडिया ये टेस्ट गंवाती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचना लगभग नामूमकिन हो जाएगा.
रिपोर्टों के मुताबिक मुंबई टेस्ट की पिच भी पुणे की तरह टर्निंग पिच है. भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने पुणे में जो हाल किया था उसे देखने के बाद भारत पर मुंबई टेस्ट में भी हार का डर सता रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!