अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने ली व्यापारियों की बैठक
गोखले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए मांगा सहयोगी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने व गोखले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देने वाले व्यापारियों की दुकानों को सीज करने की चेतावनी दी है। कहा कि कई व्यापारियों के कारण गोखले मार्ग अतिक्रमणमुक्त नहीं हो पा रहा है। मार्ग पर रेहड़ी-ठेली लगाने वाले कई फल व सब्जी विक्रेता पुलिस व निगम की टीम को देख व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में छिप जाते हैं।
शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने कोतवाली में व्यापारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। नए ट्रेफिक प्लान के तहत गोखले मार्ग को पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले वाहनों के लिए खाली करवाया गया है। इसके बाद भी मार्ग पर कुछ व्यापारी सब्जी व फल विक्रेताओं को संरक्षण दे रहे है। पुलिस के पहुंचते ही यह सब्जी व फल विक्रेता अपना सामान लेकर व्यापारियों की दुकानों में छिप जाते हैं और जैसे ही टीम वापस जाती है यह दोबारा अतिक्रमण कर लेते हैं। कहा कि चालान की कार्रवाई करने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर पुलिस ने दुकान सीज करने का निर्णय लिया है। एएसपी ने नगर निगम से भी बाहरी राज्यों से आने वाले फल-सब्जी विक्रेताओं का पुलिस सत्यापन करवाने की अपील की। कहा कि पुलिस सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही नगर निगम सब्जी व फल विक्रेताओं को लाइसेंस मुहैया करवाएं। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली, पुलिस क्षेत्राधिकारी (यातायात) विभव कुमार सैनी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट, पार्षद विपिन डोबरियाल, संजय मित्तल, बंटी भाटिया, नईम अहमद आदि मौजूद रहे।