गुणवत्ता में मिली कमी तो रोक दिया जाएगा भुगतान : ऋतु
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने की पत्रकारों से वार्ता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि वह शहर के विकास को लेकर पूरी गंभीरता से कार्य कर रही हैं। बाढ़ सुरक्षा कार्यों में लगातार तेजी लाई जा रही है। कहा कि यदि कहीं भी निर्माण कार्यों में कमी मिलती है तो ठेकेदार का भुगतान व अधिकारियों का वेतन रोक दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
नजीबाबाद रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए विस अध्यक्ष ने यह बात कही। उन्होंने दो साल के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों से भी अवगत कराया। साथ ही उन्होंने भविष्य में कोटद्वार में होने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी भी दी। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने निंबूचौड़ स्थित अपने आवास पर सभी विभागीय अधिकारियों को बरसात से पहले सभी तैयारी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने वन विभाग को जंगलों में लग रही आग व बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए निर्देशित किया। पेयजल की समस्या को ठीक करने के लिए पेयजल विभाग को ग्राउंड जीरो पर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जहां भी नलकूप की मोटर खराब हो रही है उसे जल्द से जल्द सही किया जाए ताकि लोगों को पानी की समस्या ना झेलनी पड़े। विधानसभा अध्यक्ष ने नगर निगम कोटद्वार को शहर में सफाई व मार्ग पर घूम रहे निराश्रित पशु के लिए गोशाला सुचारु रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिये। विधानसभा अध्यक्ष ने ऊर्जा निगम को बिजली कटौती पर ध्यान देने और जहां हाई टेंशन लाइन जो घरों को छू रही है उन्हें उचित दूरी पर करने के लिए भी कहा। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडाउन नवीन पंत, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, एसडीएम सोहन सिंह सैनी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।