जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मालगोदाम रोड में मरम्मत के लिए खोदी गई सड़क आमजन के लिए मुसीबत बन रही है। हालत यह है कि खुदाई के दौरान पेयजल लाइन फटने से पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो गई। ऐसे में आवाजाही करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर क्षेत्र के अंतर्गत मालगोदाम रोड में कुछ दिन पूर्व लोक निर्माण विभाग ने सड़क को खोदा था। लेकिन, खुदाई के दौरान सड़क के नीचे बिछी पेयजल लाइन फट गई। जिससे पूरी सड़क पर पानी भरा हुआ है। व्यापारियों ने बताया कि इसी मार्ग से होते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण भी अपने कैंप कार्यालय को जाती है। बाजवूद अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। लोगों ने कहा कि यदि समय पर सड़क व पेयजल लाइन की मरम्मत नहीं करवाई गई तो बरसात में समस्या हो सकती है। कई व्यापारियों की दुकानों के आगे कीचड़ जमा हो गया है। ऐसे में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है। कई बार कीचड़ में दोपहिया वाहन भी फंस रहे हैं। कहा कि जनता के हित को देखते हुए जल्द सड़क मरम्मत करवाई जानी चाहिए।