देश को बर्बाद होने से बचाना है तो कांग्रेस का साथ दें : दीपेंद्र हुड्डा
-पीएम मोदी ने जितने भी वादे किए वह सभी कोरे साबित
काशीपुर। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जितने भी वादे किए वह सभी कोरे साबित हुए। उन्होंने कहा कि देश को बर्बाद होने से बचाना है तो कांग्रेस का साथ दें। स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल ने भी मूलभूत मुद्दों को उठाकर मोदी और अमित शाह पर हमला किया।
शुक्रवार को लकड़ी मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक आदेश चौहान की जनसभा में पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जसपुर के लोगों के हरियाणा और पंजाब में काम पड़ते हैं। लिहाजा उनके कामों को कराने को कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनायें। उन्होंने दावा किया आदेश जीते तो सरकार में मंत्री बनेंगे। इसकी वह भी सिफारिश करेंगे। हुड्डा ने केंद्र सरकार की नाकामियों पर भी प्रहार किए। स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल ने कहा सरकार ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे। आय तो दोगुनी नहीं हुई। लेकिन, सात सौ किसानों के शव उनके घर जरूर पहुंचे। भाजपा सरकार में आम आदमी परेशान है। पटेल ने भाजपा सरकार को उखाड़ देंकने का आह्वान किया। इससे पहले प्रत्याशी आदेश चौहान ने अपना घोषणा पत्र पढ़कर सुनाया। संचालन अतीकुर्ररहमान और इख्तियार बब्लू ने किया। यह डा़एमपी सिंह, वरूण चौधरी, शाहनवाज, विक्की, मो़उमर, डा़शुघ्भ, मो़आरिफ, नौशाद सम्राट, नईम प्रधान, राहुल बंटी, दिग्विजय सिंह, भीष्म सिंह, अनीस तूफान, रशीद, नजाकत, अनीस मिर्जा, सुरजीत ढिल्लो, वसीम अहमद आदि मौजूद रहे।