काशीपुर के नेशनल स्टोन क्रशर पर अवैध खनन पर 16 करोड़ से अधिक का जुर्माना
रुद्रपुर। डीएम ने कोशीपुर के दो स्टोन क्रशरों पर 17 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया है। डीएम ने दोनों स्टोन क्रशरों के संचालकों को एक सप्ताह तहत जुर्माना राशि अदा करने के निर्देश दिए हैं। बीते दिनों राजस्व और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने काशीपुर के ग्राम जुड़का स्थित नेशनल स्टोन क्रशर महादेव नगर, ढकिया कला स्थित मुरलीवाला स्टोन इंडस्ट्री का संयुक्त निरीक्षण किया था। डीएम युगल किशोर पंत ने बताया कि नेशनल स्टोन क्रशर को कुल रकवा़ 5़086 हेक्टेयर क्षेत्र में पांच मीटर की गहराई में स्वैल फैक्टर 1़6 मानते हुए भाग पर खुदान से निकलने वाले कुल 4 लाख घनमीटर आरबीएम की निकासी 6 माह में किए जाने की अनुमति दी गई थी। अवैध खनन की शिकायत मिलने पर एसडीएम काशीपुर के नेतृत्व में भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई (खनन विभाग) की संयुक्त टीम ने भूमि का औचक निरीक्षण कर पैमाइश की। स्थलीय निरीक्षण में 1,92,056 घन मीटर उपखनिज का अतिरिक्त अवैध खनन मिला था। डीएम ने बताया कि इस मामले में 16 करोड़ 29 लाख, 13 हजार 520 धनराशि का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा डीएम ने काशीपुर स्थित मै़ मुरलीवाला स्टोन इंडस्ट्रीज, ढकिया कला पर अवैध खनन करने पर 99 लाख, 60 हजार, 720 का जुर्माना लगाया है। डीएम ने बताया कि मै़ मुरलीवाला स्टोन इंडस्ट्रीज द्वारा कुल रकवा 4़280 हेक्टेयर क्षेत्र में खान की अनुमति थी। यहां भी निरीक्षण में अवैध खनन किए जाने की पुष्टि हुई। क्रशर स्वामी पर अवैध खनन की रयल्टी का तीन गुना 308 रुपये प्रति घनमीटर की दर से 99 लाख, 60 हजार, 720 धनराशि का जुर्माना लगाया है।