इम्युनिटी बढ़ाने को होम्योपैथी विभाग नि:शुल्क बांट रहा औषधी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। कोविड-19 महामारी से बचाव को लेकर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर प्रदेश का होम्योपैथी विभाग विशेष अभियान चला रहा है। जिला होम्योपैथी अधिकारी पौड़ी के दिशा-निर्देशन में पौड़ी जिले के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और उनके परिवारों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए नि:शुल्क दवा दी जा रही है।
बुधवार को जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ. कमल कुमार दुम्का और श्रीनगर संयुक्त अस्पताल के वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र ममगाईं टीम के साथ गढ़वाल केंद्रीय विवि पहुंचे। वहां उन्होंने कर्मचारियों के स्वजनों के लिए होम्योपैथी इम्यून बूस्टर औषधी के पैकेट कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार को भेंट किए। डॉ. ममगाईं ने कहा कि बुधवार को भारतीय खाद्य निगम के लगभग 100 कर्मचारियों और उनके स्वजनों के साथ ही उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके स्वजनों के लिए औषधी नि:शुल्क भेंट की। गढ़वाल केंद्रीय विवि के कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने पौड़ी जिला होम्योपैथी विभाग की इस पहल की सराहना की। प्रो. पंवार ने विवि के सुरक्षा अधिकारी हेम जोशी को विवि गेट पर आने-जाने वाले हर विवि कर्मचारी को यह होम्योपैथी औषधी देने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *