छात्रों को बताया योग का महत्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: अंतराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान योग शिक्षकों ने छात्रों को जीवन में योग के महत्व के बारे में बताया।
तड़ियाल चौह स्थित एक फार्म में महर्षि कण्व योग समिति के सदस्य नीरज नेगी ने छात्रों को योग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि छात्रों को स्वस्थ रहने के लिए अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए। योग के माध्यम से छात्र अपनी स्मरण शक्ति को भी बढ़ा सकते है। शीररिक शिक्षक डॉ.हीरा सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर प्राचार्य जानकी पंवार, सीमा चौधरी, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान, डॉ. भगवत सिंह रावत, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. योगिता ,डॉ. आदेश कुमार, डॉ. संदीप कीमोटी, डॉ. अंकेश चौहान, डॉ. मोहन कुकरेती आदि मौजूद रहे।