नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में कर्मचारियों की अहम भूमिका
देहरादून। नई शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन में शिक्षकों के साथ ही शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भी अहम भूमिका है। ये बात उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति प्रो़ ओपीएस नेगी ने उत्तराखंड विवि कर्मचारी महासंघ के सम्मेलन में कही। उन्होंने राज्य के उच्च शिक्षा सलाहकार प्रो़ एमएसएम रावत के साथ मिलकर सम्मेलन का उद्घाटन किया।
प्रो़ नेगी ने कहा कि उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों के सर्वस्व उन्नयन में कर्मचारियों की सहभागिता व अनुभव महत्वपूर्ण कारक है। इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए विश्वविद्यालय तथा शासन की सकारात्मक पहल का भी आश्वासन दिया। प्रो़रावत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय की बेहतर स्थिति और संचालन में कर्मचारियों की अहम भूमिका है। इस दौरान हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता और समाजसेवक राजेंद्र सिंह भंडारी एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कर्मचारी नेता और राज्य आंदोलनकारी भूपाल सिंह करायत को सम्मानित भी किया गया। सम्मेलन में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के महासचिव कोलकाता स्थित जादवपुर विश्वविद्यालय के अंजन कुमार घोष, बिहार विश्वविद्यालय के राघवेंद्र सिंह,उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, उत्तराखंड राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट, उत्तराखंड मिनिस्ट्रयल फेडरेशन के अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल और तकनीकि विवि के संयोजक चंद्र सिंह बग्याल सहित कई कर्मचारी शामिल हुए।